Open VPN ko kaise Configure kare | Free VPN
हेलो दोस्तों
आज हम OPN vpn को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करना सीखेंगे।
Open VPN एक ओपन सोर्स एप्लीकेशन है जो की सब के लिए फ्री में उपलब्ध है ओपन वपन हमें फ्री में वपन सर्विस प्रोवाइड करता है वपन का पूरा नाम वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है जिससे हम कनेक्ट होकर देश और दुनिया के किसी भी सर्विस को सुरक्षा के साथ प्रयोग कर सकते है जिससे हमे कोई भी संस्था ट्रैक नहीं कर सकती है।
चलिए अब Open vpn को डाउनलोड और इनस्टॉल करते है।
Open vpn को डाउनलोड करने के लिए आप अनपे फेवरिट ब्राउज़र में जाएँ और लिखे “Download OpenVPN ” और सर्च पर क्लिक करे इसके बाद जो पहले नंबर पर लिंक आये उसमे क्लिक करें या फिर इस लिंक पर जाये:- https://openvpn.net /community-downloads
फिर इसके बाद आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर उस फाइल को डाउनलोड करे मेरा यह पर 64 bit windows ऑपरेटिंग सिस्टम है तो मैं सबसे नीचे वाली 64 bit की MSI फाइल डाउनलोड कर रहा हूँ

इस फाइल के डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल कर ले

और अब नया ब्राउज़र ओपन करे और उसमे vpn Book टाइप करके सर्च करे या फिर https://vpnbook .com पर क्लिक करें, इसके बाद openvpn में क्लिक करें

फिर कोई सा एक सर्वर फाइल डाउनलोड कर ले और उसी के नीचे Open vpn के यूजरनाम और पासवर्ड लिखे है उसको नोटपैड में टाइप कर ले

अब जो सर्वर फाइल डाउनलोड की है उसको एक्सट्रेक्ट कर ले

अब शो एंड हाईड आइकॉन में क्लिक करे और एक मॉनिटर जैसा इमेज आ रहा होगा वही पर write क्लिक करे, write क्लिक करने के बाद उसमे File import में क्लिक करे

और अब जहा पर अपने वपन बुक की फाइल एक्सट्रेक्ट की है वही पर से एक फाइल को सेलेक्ट कर ले और उसको इम्पोर्ट करा ले

अब फिर उसी मॉनिटर वाली स्क्रीन में जाकर write क्लिक करे और इस बार कई सरे ऑप्शन नाबले हो गए होंगे वह पर कनेक्ट में क्लिक करे

इसके बाद कनेक्ट करने के दौरान एक पॉप उप ओपन होगा

वह पर यूजरनाम और पासवर्ड मांगेगा तो अपने जो यूजरनाम और पासवर्ड कॉपी किया है उसको past कर दे

इसके बाद आपका वपन एक्टिव हो जायेगा

इसको disconnect करने के लिए उसी मॉनिटर वाली विंडो में जाकर write क्लिक करे और disconnect पर क्लिक करे जिससे आपका ओपन वपन disconnect हो जायेगा।
Now Friends If you like this post please tell us how can we help you to provide better knowledge?
If this post is use full for you please share the post with your friends.
Please follow as facebook : www.facebook.com
Please follow as twitter : www.twitter.com
And more information please visit here : www.weindians.in
Please Subscribe on youtube : www.youtube.com