seo

SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं?

SEO एक ऐसा तकनीक है, जिससे हम अपने पेज को सर्च इंजन मं टॉप में लाते है. सर्च इंजन क्या है ये हम सभी को पता है.

Google पूरी दुनिया का सबसे popular search engine है इसके अलावा Bing, Yahoo जैसे और भी search engine मौजूद है. SEO के मदद से हम अपने blog को सभी search engine पर No.1 position पर रख सकते हैं|

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है. ये एक ऐसी तकनीक जिसका इस्तेमाल करके वेबसाइट के पोस्ट को सर्च इंजन के पहले पेज पर No. #1 रैंक हासिल करते हैं.


मान लीजिये हम Google में जाकर कुछ भी keyword type कर search करते हैं तो उस keyword से related जितने भी contents होते हैं वो आपको Google दिखा देता है|

जो result हमे सबसे ऊपर दिखाई देता है वो Google में No.1 rank पर है तभी वो सबसे ऊपर अपनी जगह बनाये रखा है. No.1 पर है मतलब की उस blog में SEO का बहुत अच्छी तरीके से इस्तेमाल किया गया है जिससे की उसमे ज्यादा visitors आते है और इसी वजह से वो blog मसहुर हो गया है|


आपका website search result में सबसे ऊपर हो तो internet user सबसे पहले आपके site में ही visit करेंगे जिससे आपके site में ज्यादा से ज्यादा traffic होने की संभावना बढ़ जाती है और आपकी income भी अच्छी होने लगती है. अपने website पे Organic traffic बढ़ाने के लिए SEO का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है|

SEO का फुल फॉर्म क्या है?
SEO का फुल फॉर्म है “Search Engine Optimization

seo

SEO Blog के लिए क्यों जरुरी है?
मान लीजिये मैंने एक website बना लिया उसमे अच्छे अच्छे high quality contents भी publish कर दिया लेकिन अगर मैंने SEO का इस्तेमाल नहीं किया तो मेरा website लोगों तक नहीं पहुँच पायेगा और मेरे website बनाने का भी कोई फायेदा नहीं होगा|

अगर हम SEO का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो जब भी कोई user कोई keyword search करेगा, तो आपके website में उस keyword से सम्बंधित अगर कोई content मौजूद है तब भी user आपके website को access नहीं कर पायेगा।
इसलिए SEO करना बहुत ही ज़रूरी होता है।

Types of SEO
SEO दो प्रकार के होते हैं, चलिए हम इनके बारे में भी जान लेते हैं|

1. On Page SEO
2. Off Page SEO
3. Local SEO

हर वो तरीका जो हम अपने ब्लॉग के अंदर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए करते हैं उसे On-Page SEO बोला जाता है.

On page SEO का काम आपके blog में होता है. इसका मतलब है की अपने website को ठीक तरह से design करना जो SEO friendly हो.

Keywords का इस्तेमाल page में सही जगह करना जैसे Title, Meta description, content में keyword का इस्तेमाल करना इससे Google को जानने में आसानी होती है की आपका content किसके ऊपर लिखा गया है और जल्दी आपके website को Google page पर rank करने में मदद करता है जिससे आपके blog की traffic बढती है|

On Page SEO कैसे करे

  1. Post Title – जब हम कीवर्ड रिसर्च कर के पूरा कर लेते हैं तो जिस टारगेट कीवर्ड पर पोस्ट को रैंक कराना चाहते हैं उसी कीवर्ड को हम पोस्ट title में भी डालते हैं. लेकिन अगर टारगेट का अभी भी competition बहुत high लग रहा है तो कम competition वाले कीवर्ड को ही main कीवर्ड के रूप में इस्तेमाल करना सही रहेगा|
  2. Website Speed – Website speed एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है SEO के दृष्टी से. एक survey से पाया गया है की किसी भी Visitor ज्यादा से ज्यादा 5 से 6 seconds ही किसी blog या website पर रहता है|
  3. Title Tag – अपनी website में टाइटल टैग बहुत ही अच्छा बनाए जिससे कोइ भी visitor उसे पढ़े तो उसे जल्द से जल्द आपके टाइटल पर Click कर दे|
  4. Post का URL कैसे लिखें – हमेशा अपने post का url आप जितना simple और छोटा हो सके उतना रखें|
  5. Internal Link – इससे आप अपने Related Pages को एक दुसरे के साथ Interlinking कर सकते हैं. इससे आपके सभी Interlinked pages आसानी से rank हो सकते हैं|
  6. Website की Navigation – अपनी blog या website में इधर उधर जाना आसान होना चाहिए जिससे कोइ भी visitor और Google को एक पेज से दूसरे पेज में जाने में कोई परेशानी ना हो। जितना सहज Website की Navigation होगी उतनी ही किसी भी सर्च engine को भी सहजता होगी साइट को navigate करने के लिए।
  7. Alt Tag – अपने Website के post में images का इस्तमाल जरुर करें|
seo

Off Page SEO

Off page SEO का सारा काम blog के बाहार होता है. Off page SEO में हमे अपने blog का promotion करना होता है जैसे बहुत से popular blog में जाकर उनके article पर comment करना और अपने website का link submit करना इसे हम backlink कहते हैं. Backlink से website को बहुत फायेदा होता है.
पोस्ट पब्लिश करने के बाद उसे रैंक करने के लिए जो तरीके यानि ऑप्टिमाइजेशन टेक्निक्स हम प्रयोग करते हैं उसे हम OFF-Page SEO बोलते हैं.

Off Page SEO कैसे करे

  1. Search Engine Submission – Blog या आर्टिकल Publish करने के बाद उसे सर्च इंजन submission साइट पर सबमिट करें।
  2. Directory Submission – अच्छे quality यानी high DA और PA वाले साइट पर off-page Directory Submission करें।
  3. Blog Comment – अपने blog के topic से मिलता जुलता ब्लॉग पर कमेंट करें।
  4. Bookmarking – अपनी blog या website के page और post को Bookmarking वाली वेबसाइट में submit करना चाहिए|
  5. Guest Post – आप अपनी वेबसाइट से Related ब्लॉग पर जाकर Guest Post कर सकते हैं|
  6. Back-links – जब आपकी वेबसाइट के किसी पोस्ट या होमपेज का लिंक किसी दूसरे वेबसाइट में जुड़ता है तो एक returning link आपके वेबसाइट को मिलता है जिसे बैकलिंक बोलते हैं|

Local SEO

Local SEO को संक्षेप में जान लीजिये वैसे टेक्निक्स जिसके द्वारा हम अपने वेबसाइट को लोकल एरिया के लोगों के लिए ऑप्टिमाइज़ करते हैं और फिर इसे सर्च इंजन में रैंक कराते हैं उसे Local SEO कहा जाता है.

वैसे अगर बात करें तो वेबसाइट हमे पुरे दुनिया के लोगों को टारगेट करने का मौका देती है फिर आप सोच रहे होंगे की भला हम पूरी दुनिया को छोड़ कर सिर्फ थोड़े से लोकल लोगों को क्यों टारगेट करेंगे?

इसका जवाब ये है की अगर आपका कोई बिज़नेस है और आपका टारगेट ऑडियंस उसी एरिया के आसपास के लोग हैं फिर आपको लोकल SEO की तरफ कदम बढ़ाना बहुत फायदा पहुंचा सकता है |


नमस्कार दोस्तों, मैं Mohit Verma, Weindians.in का Co-Founder एवं Author हूँ. में आशा करता हु आप लोगो को हमारी पोस्ट अच्छी लग रही होगी. इस ब्लॉग को बनाने का एक ही मकसद था की आपको Complete जानकारी मिले. मुझे Daily Technology और Trending topics से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बहूत खुशी मिलती है. आप सभी से मेरी गुजारिश है यदि आप लोगो को मेरी पोस्ट पसंद आए तो जरूर दूसरों के साथ Share करे, Comment करे और जुड़े रहे हमारे साथ धन्यवाद.

Now Friends If you like this post please tell us how can we help you to provide better knowledge?

If this post is use full for you please share the post with your friends.

Please follow as Facebook : www.facebook.com

Please follow as Twitter : www.twitter.com

And More Information Please Visit Here : www.weindians.in

Please Subscribe on Youtube : www.youtube.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *